‘मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल’ में महाबचत सेल

वस्तुओं पर दोहरी छूट

अमरावती /दि.20 – केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कटौती करने से अब इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं 28 नहीं बल्कि 18 फीसदी जीएसटी के साथ मिल रही हैं. यानि वस्तुओं की कीमतों में 10 फीसदी की गिरावट आने से इस दिवाली इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं खरीदारी का मौका ग्राहकों को मिल रहा है. शहर में ग्राहकों का विश्वास का केंद्र बने ‘मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल’ में इस दिवाली ‘महाबचत सेल’ का आयोजन किया है. जिसमें ग्राहकों को नामचीन कंपनियों के प्रोडक्ट पर अतिरिक्त छूट के साथ सहूलियत दी जा रही है. शहर के रुक्मिणी नगर मार्ग पर स्थित ‘मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल’ में विविध इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की खरीदारी पर ग्राहकों को खुशियां ही खुशियां मिल रही हैं.
विगत 60 सालों से नाता बनाये रखने वाले ‘मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल’ में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशिन, एसी के साथ विविध प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक्स ग्राहकों से विश्वास का वस्तुएं उपलब्ध हैं. मात्र 499 रुपये जमा कर ग्राहक अपनी मनचाही वस्तुएं घर ले जा सकते हैं. विशेष यह कि ‘मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल’ के ‘महाबचत सेल’ से अब इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं भी ग्राहकों के बजट में आने लगी हैं. ‘मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल’ के संचालक निलेश चिठोरे व कुनाल चिठोरे के साथ अभी सहयोगी ग्राहकों का पूरा ध्यान रखते हुए उनकी अपेक्षा अनुसार वस्तुओं की जानकारी देना, कीमत व सहूलियत का लाभ देने का प्रयास करते हैं. ‘मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल’ की यही खासियत है. वह अपने ग्राहकों का हर प्रकार से ध्यान रखते है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के सर्विस सेंटर अथवा शिकायत का निराकरण करने की कोशिश भी करते हैं. इस दिवाली इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की खरीदारी के लिए ‘मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल’ एक बेहतरीन ऑप्शन है, तो एक बार प्रतिष्ठान को अवश्य भेंट देने का अनुरोध भी उन्होंने किया है.

Back to top button