फिर निखर आया रुप महादेव का

अमरावती – भोलेनाथ के भक्त सतत सावन महीने की आराधना में जुटे हैं. बडे सबेरे 4 बजे जागकर गडगडेश्वर, तपोवनेश्वर, संकरेश्वर, भूतेश्वर, सोमेश्वर, संगमेश्वर की खास पूजा, अभिषेक, आराधना, रुद्राभिषेक करने के साथ बडे ही भक्तिभाव से अलग-अलग रुपों में शिवलिंग का सिंगार कर रहे हैं. वह दर्शाते उपरोक्त छायाचित्र.





