दीपावली हेतु जमकर बिक रही महालक्ष्मी की मूर्तियां
शहर में अलग-अलग स्थानों पर सडक किनारे सजी दुकाने

अमरावती /दि.18 – आज से पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व शुरु हो गया है. जिसके तहत आगामी 21 अक्तूबर को लक्ष्मीपूजन का पर्व मनाया जाएगा. लक्ष्मीपूजन के पर्व पर सभी घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में महालक्ष्मी सहित माता सरस्वती व भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का पूजन किया जाता है. जिसके तहत कई लोग बडे श्रद्धाभाव के साथ माता महालक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करते है. जिसके मद्देनजर इस समय बाजार में अलग-अलग आकार-प्रकार वाली लक्ष्मीजी की मूर्तियां बिक्री हेतु बडे पैमाने पर उपलब्ध हो चुकी है तथा शहर में अलग-अलग स्थानों पर सडकों के किनारे लक्ष्मी मूर्ति की बिक्री हेतु अस्थायी दुकाने सज गई है. जहां पर लोगबाग लक्ष्मीपूजन हेतु बडे चाव के साथ लक्ष्मी मूर्तियों की खरीददारी कर रहे है.
इस वर्ष बाजार में मिट्टी से बनी लक्ष्मी मूर्तियों की अच्छी-खासी मांग देखी जा रही है. जिसके चलते मूर्तिकारों ने भी बिक्री हेतु पर्यावरणपुरक लक्ष्मी मूर्तियां बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध कराई है. शहर में मर्च्युरी टी पॉइंट से मालवीय चौक की ओर जानेवाले सडक सहित सायंस्कोअर मैदान, पंचवटी चौक, नवाथे परिसर, गांधी चौक, राजापेठ जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सडकों के किनारे लक्ष्मी मूर्तियों की बिक्री हेतु कई अस्थायी दुकाने लगी हुई है, जहां पर मूर्तिकारों द्वारा एक से बढकर एक लक्ष्मी प्रतिमाएं बिक्री हेतु उपलब्ध कराई गई है.





