त्यौहारोंं में ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ में, आकर्षक आभूषणो की विशाल रेंज

15 सालों से सराफा व्यवसाय में सक्रिय

अमरावती/दि.8 – विगत 15 सालों से सराफा व्यवसाय का अनुभव लेकर शहरवासियों को सेवा प्रदान करने वाले ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ द्वारा इस त्यौहार में आकर्षक आभूषणों की विशाल रेंज उपलब्ध करवाई है. त्योहारों में ग्राहक हॉलमार्क आभूषणों की जमकर खरीदारी कर अपने पैसों को सुरक्षित रखने के साथ ही महिलाएं अपनी सुंदरता को और अधिक निखार सकती है.
स्थानीय अंबादेवी मार्ग पर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स अब शहरवासियों के लिए आभूषण खरीदी का प्रमुख केंद्र बन चुका है. यहां सोने के हॉलमार्क आभुषणोें की एक बडीं रेंज उपलब्ध करवाई है.
आगामी तीज त्यौहारोें कों देखते हुए गोल्ड नेकलेस, मणिहार, साईहार, मंगलसुत्र, मणी मंगलसुत्र, अंगूठी, इयरिंग, चेन, रोज गोल्ड एवं कलर स्टोन रिंग्स, ब्रेसलेट आदि समेत पारंपारिक व लेटेस्ट मॉडेल के आभूषण यहां उपलब्ध रहेंगे.
महालक्ष्मी ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को 100 फीसदी गोल्ड एक्सचेंज का भी लाभ देते है. ताकि पुरोन डिजाइन को नए लुक में परिवर्तित कर ग्राहक आज के दौर के आभूषणों की खरीदारी कर पाए. महालक्ष्मी ज्वेलर्स की त्योैहारों में जारी इसी खास ऑफर का ग्राहका भरपुर लाभ ले रहे है.
सोने के आभूषणों के साथ ही चांदी के आभूषणों की भी विस्तृत रेंज यहा उपलब्ध है, जिसमें प्रमुख रूप से पैंजन, चेन लॉकेट, कॉइंस और गिफ्ट आर्टिकल्स शामिल है. जो विशेष रूप से शादी-ब्याह में खुब उपयोग किए जाते है. 925 स्टर्लिग सिल्वर ज्वेलरी का मांग भी लगातार बढ रही हेै. महालक्ष्मी ज्वेलर्स में आज के जमाने की आधुनिक व फेैन्सी ज्वेलरी ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ग्राहकोे का वर्षो से बना हुआ विश्वास ही महालक्ष्मी ज्वेलर्स की सफलता का मुख्य राज है. त्यौहार के इस सीजन में महालक्ष्मी ज्वेलर्स फिर एक बार ग्राहकों के लिए आकर्षक आभूषणों की रेंज लेकर आया है. इस रक्षाबंधन को स्पेशल बनाने के लिए चांदी के गिफ्ट आर्टिकल्स यहां विशेष रूप से उपलब्ध होने से इस रक्षाबंधन को कुछ बनाने को कोशिश बहन और भाई करने लगे है.

*मानसुन सिल्वर फेस्टिवल में विशेष ऑफर
महालक्ष्मी ज्वेलर्स में फिलहाल ‘मानसुन सिल्वर फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत ‘रक्षाबंधन’ हेतु ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही हेै. जहां चांदी के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी की छूट, वही सोने के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी तक ही छूट दी जा रही है. इस लाभ अधिकाअधिक ग्राहक लाभ उठाए, ऐसा आवाहन महालक्ष्मी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान ने किया है.

*अपनी पसंदीदा खरीदारी का लुफ्त उठाएं
इस त्योहारों को खास बनाने के लिए तैयारियोें के साथ साज श्रृंगार भी जरूरी होता है. इस रक्षाबंधन को यादगार बनाने तथा अपनी बहनों के चेहरे की खुशियों को और अधिक बढाने के लिए महालक्ष्मी ज्वेलर्स आपकी सेवा में तैयार है. त्योहारों में सजे-धजे आभूषणों की शानदार खरीदारी का लाभ उठाने का का आवाहन महालक्ष्मी ज्वेलर्स के सुभाष काले ने किया है.

Back to top button