महाराष्ट्र में 20 लाख करोड का निवेश का लक्ष्य
दावोस में 19 जनवरी से वैश्विक निवेश परिषद

* जायेंगे सीएम फडणवीस और उद्योग मंत्रालय का शिष्टमंडल
मुंबई/ दि. 1 – राज्य की महायुति सरकार ने नई उद्योग नीति के माध्यम से दुनिया भर के उद्योगों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन व सहूलियत का वर्षाव किया है. इस बार के दावोस आंतरराष्ट्रीय निवेश परिषद के माध्यम से राज्य में 20 लाख करोड का विदेशी निवेश लाने का निर्धार सरकार ने किया है. उद्योग विभाग ने दावोस निवेश परिषद में होनेवाले करार का नियोजन किया है. इस बार राज्य में रेकार्ड निवेश आयेगा, ऐसी जानकारी उद्योग विभाग के उच्चाधिकारियों नेे दी.
दावोस में इस बार 19 से 23 जनवरी दौरान आंतरराष्ट्रीय निवेश परिषद होगा. इस परिषद में दुनिया भर के निवेशक और देश, राज्य सहभागी होते हैं. राष्ट्रीय सकल देशांतर्गत उत्पादन में महाराष्ट्र का हिस्सा 13. 6 प्रतिशत से अधिक है. राज्य ने 2030 तक एक लाख करोड डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का निर्धार किया है. आर्थिक वर्ष 2024- 25 में देश की विदेशी निवेश में महाराष्ट्र का सबसे अधिक हिस्सा है. इसमें राज्य की गतिशील और निवेशक परिषद के माध्यम से राज्य में अधिकाधिक विदेशी निवेश में लाने में मदद हो रही है. विगत वर्ष दावोस के परिषद के माध्यम से राज्य में रेकार्ड ऐसे 15 लाख करोड का निवेश लाने में सरकार को सफलता मिली थी.





