24 को प्रहार का महाराष्ट्र बंद
राज्य में जगह-जगह किया जाएगा चक्काजाम आंदोलन

* सातबारा कोरा पदयात्रा के बाद बच्चू कडू का ऐलान
अमरावती/दि.16 – किसान कर्जमाफी करते हुए किसानों का सातबारा कोरा करने हेतु विगत 7 जुलाई सेे 14 जुलाई तक 138 किमी की पदयात्रा करने के उपरांत अब प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू द्वारा 24 जुलाई को महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया है. जिसके बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, 24 जुलाई को किसानों एवं खेतिहर मजदूरों द्वारा राज्य में जगह-जगह पर चक्काजाम करते हुए रास्ता रोको आंदोलन भी किया जाएगा.
बता दें कि, इससे पहले किसान कर्जमाफी की मांग को लेकर जून माह में अनिश्चितकालिन अनशन कर चुके पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने 7 दिन के अन्नत्याग आंदोलन को राज्य सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन पर पीछे लिया था. लेकिन इसके बाद किसान कर्जमाफी को लेकर निर्णय लेने में हो रही देरी के चलते पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने विगत 7 जुलाई को देश के प्रथम कृषिमंत्री डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख के पैतृक गांव पापल से 138 किमी की पदयात्रा शुरु की थी और अपने हजारों समर्थकों के साथ यह दूरी पैदल चलते हुए पूरी करने के उपरांत वे विगत सोमवार 14 जुलाई को पहली किसान आत्महत्या दर्ज रहनेवाले यवतमाल जिले के चिलगव्हाण गांव पहुंचे थे. जहां पर साहेबराव कोरपे व उनके परिजनों की स्मृति का अभिवादन करते हुए बच्चू कडू ने अंबोडा गांव में किसानों व खेतिहर मजदूरों की भव्य व ऐतिहासिक सभा को संबोधित किया था. इसके बाद 7 दिन चली सातबारा कोरा पदयात्रा का समापन हुआ था. लेकिन इसके साथ ही बच्चू कडू ने किसान कर्जमाफी की मांग को लेकर आगामी 24 जुलाई को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. जिसे लेकर बताया गया है कि, 24 जुलाई को प्रहार पदाधिकारियों सहित किसानों द्वारा राज्य में जगह-जगह चक्काजाम करते हुए रास्ता रोको आंदोलन भी किया जाएगा.
ज्ञात रहे कि, किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर बेहद उग्र भूमिका अपनाकर आगे बढ रहे बच्चू कडू ने इससे पहले ही यह चेतावनी भी दे रखी है कि, यदि सितंबर माह के अंत तक राज्य सरकार द्वारा किसान कर्जमाफी को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तो वे 2 अक्तूबर को गांधी जयंती वाले दिन अपने समर्थकों के साथ सीधे मंत्रालय में घूसकर आंदोलन करेंगे.





