महाराष्ट्र में चोरों की सरकार
प्रकाश आंबेडकर का हमला

* गीला अकाल घोषित करने में देरी
अकोला/दि.1- प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण सभी भागों में किसान चिंतीत है और परेशान हैं. किंतु सरकार ने अभी तक गीला अकाल घोषित नहीं किया है. राज्य में चोरो की सरकार रहने का भयंकर आरोप वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर ने आज दोपहर यहां संवाददाता सम्मेलन में किया. आंबेडकर ने कहा कि सत्ताधीश कह रहे है कि शतिपूर्ति देंगे. उसके लिए अकाल घोषित करना पडता है. एक बार पानी का उफान चला गया तो अकाल घोषित नहीं किया जा सकता. आंबेडकर ने मुख्यमंत्री द्बारा अब तक इस बारे में घोषना नहीं करने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि फसले चौपट होने से किसान परेशान है. आत्महत्या कर रहे है.
बालासाहब आंबेडकर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान कर्ज माफी की मांग करनेवाले सत्ता में रहते समय कभी किसानों के बारे में नहीं सोचा. आंबेडकर ने कहा कि बीजेपी छोडकर वे निकाय चुनाव में किसी भी दल के साथ गठजोड करने तैयार है.





