एमबीए छात्र के पास मिली तीन पिस्तौल सात जिंदा कारतुस भी बरामद
विद्यार्थी समेत दो गिरफ्तार, सेमीनरी हिल्स की घटना
प्रतिनिधि/ दि.१५
नागपुर- अपराध शाखा की चेन स्नाचींग विरोधी टीम ने सिने स्टाइल में जाल बिछाकर सेमीनरी हिल्स परिसर में घुमने वाल एमबीए के विद्यार्थी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से तीन पिस्तौल और सात qजदा कारतुस बरामद किए है. शशांक सुनील समुद्रे (२०, ठक्कर ग्राम,पाचपावली) और ऋषभ राकेश साहू(१८, बालाभाऊपेठ) यह गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम है. शशांक एमबीए की पढाई कर रहा है और ऋषभ साहू एक भंगार की दुकान में काम करता है. सेमीनर हिल्स परिसर में कार से दो युवक घुम रहे है, उनके पास पिस्तौल होने की गुप्त जानकारी अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने को मिली. राजमाने के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक भानुदास पिदुरकर, उपनिरीक्षक हेमंत, सहायक निरीक्षक राजेश लोही, हेडकाँस्टेबल अफसर खान पठान, हिमांशू, विकास, बादल, संदीप की टीम ने जाल बिछाकर सिने स्टाइल में दोनों को पकडा. दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन पिस्तौल और सात qजदा कारतुस बरामद हुए. पुलिस ने पिस्तौल, कारतुस व कार बरामद कर ली. अपराध शाखा पुलिस ने दोनों को मंगलवार के दिन अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को एक दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. जरिपटका क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक अपराधी की हत्या की गई. उस अपराधी के पास से पिस्तोैल व कारतुस खरीदे, ऐसा दोनों ने पुलिस को बताया. मगर पुलिस को उनपर विश्वास नहीं. उनसे कडी पुछताछ की जा रही है.