मुंबई/दि. 25-सभी महापालिका की सीमा में गणेशोत्सव मंडल को अनुमति के लिए एक खिडकी योजना शुरू की जाए तथा गणेशोत्सव मंडप का किराया वसूल न करें. गणेशोत्सव समिति के सदस्यों पर गणेशोत्सव में दर्ज होनेवाले अपराध माफ करें. विसर्जन घाट पर बडी जगह उपलब्ध करें आदि मांग का निवेदन गणेशोत्सव मंडल की ओर से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को दिया गया.
ठाणे जिला समन्वय संस्था, मुंबई गणेशोत्सव समिति, अखिल भारतीय सार्वजनिक उत्सव समिति महाराष्ट्र तथा कल्याण शहर गणेशोत्सव समन्वय संस्था के प्रतिनिधि ने राष्ट्रवादी प्रदेश कार्यालय अजीत पवार की भेट ली. मुख्यमंत्री और संबंधित यंत्रणा से चर्चा कर तत्काल उचित निर्णय लिए जाते है, ऐसा आश्वासन पवार ने दिया.