महाराष्ट्र

अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल का जवाब न दें

सेक्सटॉर्शन के बढते मामलों को देखते हुए साइबर पुलिस ने किया आगाह

.मुंबई – /दि.8 सेक्सटॉर्शन के बढते मामलों को देखते हुए साइबर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल का जवाब न दें, इसके अलावा लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फे्रंडशीप रिक्वेस्ट स्विकारने को लेकर भी सावधान किया. दरअसल लोगों की अश्लिल वीडियो बनाकर फिर उन्हें ब्लैकमेल करने की शिकायतें लगातार बढ रही है. ठग लोगों को वीडियों कॉल करते हैं. फोन उठाते ही दूसरी ओर अश्लिल हरकत करता महिला या पुरुष नजर आता है. इसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली जाती है और फिर वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लोगों से पैसा मांगने का सिलसिला शुरु हो जाता है. बदनामी के डर से कई बार शुरुआत में लोग पुलिस से शिकायत नहीं करते और ठगों को मोटी रकम दे देते है. लेकिन जब पैसें मांगने का सिलसिला जारी रहता है, तो आखिरकार उन्हें पुलिस के पास जाना ही पडता है.
इसके अलावा लोगों को धमकाने का एक ओर तरीका ठगों ने खोज निकाला है. वे पुलिस की वर्दी वाली तस्वीरे डीपी पर रखकर लोगों को खुदको पुलिस अधिकारी बताकर फोन करते है और गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे मांगते है. हाल ही में आजाद मैदान पुलिस ने एडीजी डॉ. रविंदर सिंघल के नाम पर युवक को धमकाकर पैसे मांगने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, यह इकलौता मामला नहीं है. कई मामलों में सेक्सटॉर्शन करने वाले ठग लोगों को पुलिस के नाम पर धमका रहे है. जिसमें साइबर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है.
तेजी से बढ रहे सेक्सटॉर्शन के मामले
मुंबई में सेक्सटॉर्शन के मामले तेजी से बढ रहे है. इस साल अप्रैल माह में सेक्सटॉर्शन के 15 मामले दर्ज किये गये. जिनमें से पुलिस 2 ही मामले सुलझा पायी. मई महिने में सेक्सटॉर्शन की शिकायत बढकर 29 पर पहुंच गई. जिनमें से सिर्फ 5 मामले सुलझे और 7 आरोपी गिरफ्तारी किये गये. जून महिने में आंकडों में और तेजी से इजाफा हुआ व सेक्सटॉर्शन के 47 मामले दर्ज किये गये. इनमें से केवल 10 मामले ही सुलझ पाये और 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साइबर क्राईम से बचने बी-निगेटीव का फार्मूला अपनाएं
साइबर क्राईम से बचना है, तो बी-निगेटीव का फार्मूला अपनाएं. फोन पर किसी भी अंजान व्यक्ति पर भरोसा न करें, साइबर ठग लोगों को चुना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते है और डर का फायदा उठाते है, इसलिए सावधानी बरते. कोई भी समस्या होने पर बिना डरे जानकारी पुलिस को देें.
हेमराज राजपुत, पुलिस उपायुक्त, मुंबई साइबर सेल.
महिना निहाय दर्ज मामले

महिना             दर्ज मामले            सुलझे                 गिरफ्तार
अप्रैल              15                           02                        02
मई                  29                           05                        07
जून                 47                           10                        20

Related Articles

Back to top button