महाराष्ट्र

कोरोना का इलाज केवल 40 मिनट में

कोविस्विप्ट यंत्रणा विकसित

* ना लैब, ना वेटिंग, रिपोर्ट तत्काल
पुणे/ दि.3– तुम्हे कोरोना हुआ है या नहीं इस तनाव में 6 से 8 घंटे बिताते है. स्वैब से रिपोर्ट के बीच व्यक्ति काफी मानसिक तनाव में रहता है. अधिकांश लोगों को ऐसा अनुभव है. अब तुम्हारा कोरोना का इलाज केवल 40 मिनट में होगा. इसके कारण ना लैब, ना वेटिंग, रिपोर्ट तत्काल माय लैब डिस्कवरी सोल्युशन ने यह कोविस्विप्ट ऐसा पॉइंट ऑफ केअर सोल्युशन कोरोना निदान की यंत्रणा विकसित की.
पुणा में कोरोना की दो लहर अनुभव की गई है. शहर में अधिकांश लोगों ने पिछले 22 माह में कभी न कभी कोरोना जांच कराई है. कोरोना प्रयोग शाला में जाकर की हो या प्रयोग शाला के तंत्रज्ञों को घर बुलाकर स्वैब दिया हो या महापालिका ने जांच की हो. सभी स्थिति में मानसिक रुप से लोगों को परेशान होना पडा. मगर अब इन सभी झंझट से मुक्ति मिलेगी.

कोविस्विप्ट कैसा है?
– कोविस्विप्ट के लिए कोल्ड चेन व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं. जिसके कारण बडा फ्रिजर्स या उसकी यातायात की परेशानी कम होगी.
– टोस्टर के आकार की एक छोटी मशीन विकसित की गई है. उसमें कोरोना निदान की जांच सफल होती है, बिजली पर चलने वाली यह मशीन में कोरोना मरीजों के सैम्पल जांचने के लिए देने की व्यवस्था की गई है.
– इसमें 40 मिनट में कोरोना का अचुक निदान होता है.

Related Articles

Back to top button