महाराष्ट्र

नीतीश के एनडीए में आने के बाद भी भाजपा का बिहार में सपना होगा चकनाचूर

तेजस्वी की अगुवाई में चौंकाएगा ‘इंडिया’

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट सामने आ रही है. ज्यादातर ओपिनियन पोल में बीजेपी और एनडीए की एकतरफा जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं अन्य के ओपिनियन पोल में आरजेडी की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के लिए अच्छी खबर आई है. वहीं लोकसभा की 400 सीटें जीतने का नियोजन कर रहे भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए का सपना बिहार में चकनाचूर हो सकता है. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रही भाजपा और एनडीए गठबंधन को बिहार में झटका लग सकता है. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद शून्य पर रहने वाली आरजेडी पांच साल बाद बिहार में खाता खोल सकती है. ओपिनियन पोल का अनुमान है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में शून्य पर रहने वाली आरजेडी 2024 में 4 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस भी अपनी पुरानी लोकसभा सीट जीत सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को बिहार में 52 फीसदी मिल सकता है. वहीं इंडिया गठबंधन को 34 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं निर्दलीय और अन्य छोटी पार्टियों को 14 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.

Related Articles

Back to top button