महाराष्ट्र

सुशासन नियमावली को सीएम ने दी मंजूरी, अधिकारियों के लिए बनाई गाइडलाइंस

मुंबई/दि.20 -मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुशासन नियमावली 2023 को मंजूरी प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषतापूर्ण नई नियमावली से प्रशासन अधिक उत्तरदायी और गतिमान होगा. नई नियमावली में नागरिकों को सुलभ तरीके सये सेवा उपलब्ध कराने पर जोद दिया गया है. शुक्रवार को राज्य अतिथिगृह सभासदो में मुख्यमंत्री ने सुशासन नियमावली को लेकर गठित समिति के साथ बैठक की. बैठक में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुजाता सैनिक ने विस्तृत जानकारी दी. सुजाता ने बताया कि, नई नियमावली लागू होने के बाद कोई भी फाइल चार स्तर (टेबल) से ज्यादा स्तर पर नहीं जाएगी. सुशासन नियमावली को राज्य सरकार के सभी विभागों के पास अमल करने के लिए भेजा जाएगा. सुशासन नियमावली के मसौदे को राज्य के विधि व न्याय विभाग के पास भेजा जाएगा. सुशासन नियमावली में जलवायु परिवर्तन और उसके परिणाम का भी समावेश किया. इसमें जलवायु परिवर्तन और उसके परिणाम का भी समावेश किया. इसमें जलवायु परिवर्तन के लिए अलग से कक्ष बनाया जाएगा. यह कक्ष हीट वेव और बेमौसम बारिश आदि के बारे में जानकारी देगा. इसके जरिए राज्य के एक्शन प्रारुप को भी लागू किया जाएगा. इसके साथ ही निर्णय प्रक्रिया में नागिरकों को शामिल करने की तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button