अमरावतीमहाराष्ट्र
लिंक पर क्लिक करते ही खाते से हुए सवा लाख गायब
बील देने गूगल से लिया था अस्पताल का नंबर
पथ्रोट/दि.11– अचलपुर तहसील के गोंडवाघोली निवासी राजेन्द्र कारले के बेटे को अमरावती के डॉ. मुरके के पास इलाज के लिए ले जाना था. पंजीयन के लिए उन्होंने गूगल से हॉस्पीटल का नंबर लेकर संपर्क करने पर व्हाटसएप पर लिंक भेजी गई. उस लिंक पर जानकारी भरकर टोकन नंबर लेने के लिए फोन पे से 10 रुपये भेजने को कहा गया. लेकिन लिंक पर क्लिक करते ही राजेन्द्र कारले के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 19 हजार रुपये व सेंट्रल बैंक के खाते से 99.998 हजार रुपये ऐसे कुल मिलाकर ऑनलाइन 1 लाख 18 हजार 998 रुपये निकालकर घोखाधडी की गई. पथ्रोट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 418,419,420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.