महाराष्ट्र

मलकापुर की गौरी सोलंके को 1.4 लाख

राज्य सरकार की घोषणा

मुंबई/दि.20- बुलढाणा जिले के मलकापुर की गौरी सोलंके को तलावारबाजी की कला निखारने के लिए राज्य सरकार ने 1 लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. स्कूल शिक्षा व क्रीडा विभाग ने बुधवार को इससे जुडा आदेश जारी किया. राज्य के खिलाडी बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेल दिखा सकें और पदक जीत सके इसके लिए सरकार ने 2014 से यह योजना शुरु की है. इसके तहत खिलाडियों को खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन, स्पर्धा से पहले प्रशिक्षण, यात्रा, खेल उपकरण खरीदने आदि के लिए राशि मुहैया कराई जाती है. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों को ही आर्थिक सहायता दी जाती है. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए राज्य सरकार ने बजट में 3 करोड रुपए का प्रावधान किया है. इसमें से गौरी को प्रशिक्षण और बेहतर उपकरण खरीदने के लिए 1 लाख 40 हजार रुपए देने का फैसला किया गया है. गौरी यक रकम चालू वित्तीय साल में खर्च कर सकेगी.
कॉमनमवेल्थ गेम्स में जीती कांस्य : सोलंके पिछीले साल लंडन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में तलवारबाजी का कांस्य पदक जीत चुकी है. इसके अलावा भी कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर अपना लोहा मनवा चुकी सोलंके बेहद सामान्य परिवार से है. दरसरखेड की रहने वाली गौरी के पिता मंगलसिंह सोलंके मलकापुर के चांडक स्कूल में शिक्षक है. फिलहाल गौरी संभाजीनगर स्थित साई केंद्र में प्रशिक्षण हासिल कर रही है.

Back to top button