महाराष्ट्र

पहला टीका न लेने वाले राज्य में डेढ़ लाख

ठाणे जिले में सर्वाधिक

मुंबई/दि.18-कोरोना प्रतिबंधक टीके के दोनों डोज लेना आवश्यक है फिर भी अब तक 1 करोड़ 41 हजार 91,260 नागरिकों ने राज्य में अब तक पहला टीका नहीं लगवाया है. यह संख्या ठाणे, नासिक, जलगांव, अहमदनगर, नांदेड इन जिलों में सर्वाधिक होने की बात उपलब्ध आकड़ेवारी से सामने आयी है. ठाणे जिले में 13 लाख 83,455 तो नासिक में 11 लाख 40,808, जलगांव में 8 लाख 56,340 एवं अहमदनगर में 8 लाख 45,146 लोगों ने पहला डोज अब तक नहीं लिया.
टीकाकरण शुरु होने के बाद कोविशिल्ड व कोवॅक्सीन यह पर्याय उपलब्ध था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुणे, मुंबई, नासिक, ठाणे, कोल्हापुर, अहमदनगर, नागपुर में करीबन पांच लाख लाभार्थियों ने कोविशिल्ड का दूसरा टीका नहीं लिया. राज्यम ें यह संख्या 89,46,799 है. कोवैक्सीन का दूसरा टीका न लेने वालों की संख्या 12,23,358 होकर राज्य के ग्रामीण भाग में यह टीका न लगवाने वालों की संख्या अधिक होने की बात उपलब्ध जानकारी से स्पष्ट हुई है.
* दूसरा डोज न लेने वाले भी अधिक
गोंदिया, बुलढाणा, पुणे, भंडारा, मुंबई व वाशिम में भी कोवैक्सीन का दूसरा डोज न लेने वालों की संख्या एक लाख के आसपास है. मुंबई में 62,457 तो गोंदिया में 99,004 लोगों ने कोवैक्सीन का दूसरा डोज नहं लिया. पुणे में यह संख्या 77,258 है तो भंडारा में 76,264 लोगों ने दूसरा डोज नहीं लिया है.

Back to top button