महाराष्ट्र

1.69 करोड़ किसानों ने 1 रुपए में लिया फसल बीमा

बैंकों के जरिए और 6 लाख कर्जदारों का पंजीयन अपेक्षित

* अमरावती संभाग में 29 लाख 41 हजार किसान
पुणे/दि.5– प्रदेश में खरीफ फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि 3 अगस्त को पूर्ण हो गई. 16952385 किसानों ने केवल एक रुपए में अपनी फसलों का बीमा करवा लिया. बैंकों को अभी भी 6 लाख किसानों के पंजीयन का भरोसा है. अमरावती संभाग में 2941254 किसानों ने योजना का लाभ उठाया है. निश्चित ही योजना सुपरहिट कही जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि किसानों ने 1.69 करोड़ रुपए जमा कराए. जबकि बीमा प्रीमियम 7973 करोड़ रुपए रहा. जिसमें राज्य शासन ने 4755 और केंद्र ने 3216 करोड़ रुपए अदा किए.
ंगत 30 जून से शुरु की गई योजना की अवधि 31 जुलाई थी, किन्तु कई जगह पर अतिवृष्टि, बाढ़ जैसे हालात और पंजीयन सरवर की तकनीकी खराबी के कारण केंद्र सरकार ने पंजीयन की अवधि 3 अगस्त तक बढ़ा दी थी.
* संभागनिहाय पंजीयन
्अमरावती- 29,41,254
नागपुर- 14,25,71
पुणे- 20,72,233
नाशिक- 14,10,872
कोल्हापुर- 7,7,750
औरंगाबाद- 40,14,704
लातूर- 40,90,531
कोकण- 2,86,375

Related Articles

Back to top button