महाराष्ट्र
तंबाकू पर १.७५ करोड रुपए की कर चोरी पकडी
प्रतिनिधि/दि.१८
नागपुर – वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की नागपुर यूनिट की नाशिक आंचलिक यूनिट ने जलगांव में तंबाकू व्यवसायी के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तंबाकू की १.७५ करोड रुपए की कर चोरी पकडी. मौके पर करदाता ने ५० लाख रुपए का भुगतान किया. डीजीजीआई की टीम ने जांच के लिए बडी मात्र में दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं. तंबाकू पर ९९ फीसदी कर होने की वजह से कर चोरी की आशंका अधिक रहती है. गुप्त सूचना के आधार पर डीजीजीआई की टीम ने १४ और १५ जुलाई को जलगांव के प्रमुख तंबाकू व्यवसायी के यहां छापा मारा. छापे के दौरान सामने आया कि, व्यापारी गुजरात से तंबाकू मंगवाता है. तंबाकू सुखाने और पैकिंग की प्रक्रिया अलग यूनिट में की जाती हैं, जिसके लिए इनवाइस बनाया जाता है.