1.83 करोड महिलाओं ने टाला मतदान
आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत बेहतर
* शहरी क्षेत्रों की महिलाओं ने दिखाई जबर्दस्त अनास्था
मुंबई/दि.25– राज्य की करीब 1 करोड 83 लाख 23 हजर 676 यानि 41.06 महिलाओं ने हाल ही मेें हुए लोकसभा के चुनाव में मतदान भी नहीं किया. दोनों प्रमुख प्रत्याशी महिला रहने के बावजूद भी बारामति निर्वाचन क्षेत्र में 40.64 फीसद यानि 4 लाख 93 हजार 388 महिलाओं द्वारा मतदान नहीं किया गया. बारामति में शरद पवार गुट की सुप्रीया सुले तथा अजीत पवार गुट की सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला है.
बता दें कि, राज्य में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 4 करोड 46 लाख 25 हजार 742 है. जिसमें से 2 करोड 63 लाख 2 हजार 66 महिलाओं ने मतदान किया है. यानि 58.94 फीसद महिलाओं द्वारा मतदान किया गया. वहीं 41.06 फीसद महिलाएं मतदान से दूर रही.
उल्लेखनीय है कि, दोनों प्रमुख प्रतिस्पर्धी महिला प्रत्याशी रहने वाला बारामति संसदीय क्षेत्र राज्य का एकमात्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रहा, लेकिन इसके बावजूद भी बारामति संसदीय क्षेत्र की महिलाओं में मतदान को लेकर अनास्था दिखाई दी. इसके अलावा लोकसभा के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में से 26 निर्वाचन क्षेत्रों में 40 फीसद व इससे अधिक महिलाओं ने मतदान ही नहीं किया. किसी मतदान क्षेत्र में यदि कोई एक प्रमुख प्रत्याशी महिला है, ऐसे इक्का-दुक्का अपवादों को छोडकर शेष निर्वाचन क्षेत्रों में महिलाएं मतदान के लिए इच्छूक नहीं थी.
* आदिवासी महिलाओं ने रखा आदर्श
आदिवासी बहुल गडचिरोली-चिमूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहा. जहां पर कुल 8 लाख 2 हजार 434 महिला मतदाता है. जिनमें से 5 लाख 67 हजार 157 यानि 70.68 फीसद महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
आदिवासी आरक्षित नंदूरबार निर्वाचन क्षेत्र में 9 लाख 77 हजार 329 महिलाओं में से 6 लाख 69 हजार 528 यानि 68.51 फीसद महिलाओं ने मतदान किया.
ऐसे में सुशिक्षित महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रहने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में इन दोनों आदिवासी बहुल जिलोें की महिलाओं से सबक व प्रेरणा लेनी चाहिए.
* कल्याण में सबसे कम महिला मतदान
कल्याण संसदीय क्षेत्र में शिंदे गुट वाली शिवसेना के डॉ. श्रीकांत शिंदे तथा उद्धव गुट वाली शिवसेना की वैशाली दरेकर के बीच सीधा मुकाबला था. इस निर्वाचन क्षेत्र की कुल 9 लाख 64 हजार 21 महिलाओं में से 4 लाख 60 हजार 281 यानि 47.75 फीसद महिलाओं ने मतदान किया. वहीं 5 लाख 3 हजार 740 यानि 52.25 फीसद महिलाएं वोट डालने नहीं पहुंची.
शिरुल संसदीय क्षेत्र में शरद पवार गुट के डॉ. अमोल कोल्हे तथा अजीत पवार गुट के शिवाजीराव आढलराव पाटिल के बीच सीधी भिडंत थी. मतदान नहीं करने वाली महिलाओं की सर्वाधिक संख्या राज्य के इसी निर्वाचन क्षेत्र में है. जहां पर 6 लाख 1 हजार 88 महिला मतदाता ने वोट ही नहीं डाला. यह कुल महिला मतदाताओं की तुलना में 49.98 फीसद है.
इसके अलावा मावल में 5 लाख 95 हजार 10 महिलाओं द्वारा वोट नहीं डाले गये.
* रायगड में पुरुषों की बजाय महिलाएं आगे
राज्य में रायगड एकलौता ऐसा संसदीय क्षेत्र रहा जहां पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं द्वारा ज्यादा वोटींग की गई. इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 333 रही. वहीं 5 लाख 9 हजार 230 महिलाओं द्वारा वोट डाले गये. इसके अलावा रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 4 लाख 59 हजार 99 पुरुषों तथा 4 लाख 48 हजार 518 महिलाओं ने वोटींग की.
* इन निर्वाचन क्षेत्रों में भी महिलाओं की हिस्सेदारी शानदार
कोल्हापुर व हातकणंगले जैसे पश्चिम महाराष्ट्र के बेहद संपन्न संसदीय क्षेत्रों मेें भी महिलाओं ने जमकर वोट डाले. कोल्हापुर में कुल 9 लाख 51 हजार 578 महिला मतदाता है. जिसमें से 6 लाख 61 हजार 457 यानि 69.51 फीसद महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा हातकणंगले में कुल 8 लाख 88 हजार 331 महिला मतदाताओं में से 6 लाख 11 हजार 453 यानि 68.83 फीसद महिलाओं द्वारा वोट डाले गये.
स्त्री भ्रूण हत्या की वजह से लंबे समय तक चर्चा में रहे बीड संसदीय क्षेत्र में भी महिलाओं ने बढ-चढकर मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया. बीड में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिलाओं का प्रतिशत 60.23 फीसद रहा.
* 40 फीसद व उससे अधिक महिला मतदान नहीं होने वाले निर्वाचन क्षेत्र
निर्वाचन क्षेत्र महिला मतदाता प्रतिशत
कल्याण 5,03,740 52.25
दक्षिण मुंबई 3,51,657 49.98
शिरुर 601088 49.98
ठाणे 5,70,354 49.21
उत्तर मध्य मुंबई 3,90,839 48.69
पुणे 4,84,004 48.25
मावल 5,95,010 48.15
नागपुर 5,31,196 47.86
दक्षिण मध्य मुंबई 3,22,917 47.04
उत्तर पश्चिम मुंबई 3,66,404 45.99
उत्तर पूर्व मुंबई 3,42,396 45.12
जलगांव 4,27,657 44.71
उत्तर मुंबई 3,69,747 43.88
सोलापुर 4,31,935 43.70
बारामती 4,93,388 43.64
धुलिया 4,10,715 42.34
नाशिक 4,10,227 42.25
वर्धा 3,47,949 42.21
रामटेक 4,20,586 41.89
नांदेड 3,74,555 41.77
अकोला 3,69,030 41.50
शिर्डी 3,35,656 41.30
भिवंडी 3,94,666 41.23
बुलढाणा 3,47,277 40.88
सांगली 3,73,759 40.85
परभणी 4,14,885 40.71