सालभर के दौरान 1.90 लाख वाहन चालकों ने तोडा यातायात का नियम
दंड की राशि बढने के बावजूद अमरावतीवासी बेपरवाह
अमरावती /दि.9– नये यातायात नियमों में दंड की रकम को अच्छा खासा बढ दिये जाने के बावजूद भी सन 2023 में करीब 1.90 लाख वाहन चालकों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, अमरावती के लोग सडक सुरक्षा संबंधी नियमों को लेकर काफी हद तक लापरवाह बेपरवाह है.
उल्लेखनीय है कि, दंड की रकम बढाये जाने पर यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले घटेंगे, ऐसी पूरी उम्मीद थी. जो कुछ हद तक सही भी साबित हुई है. क्योंकि वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या कुछ हद तक कम हुई है. वर्ष 2023 में कुल 2 लाख 12 हजार 448 वाहन चालकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया था. जिन्हें 10 करोड 66 लाख 95 हजार 300 रुपए के चालान जारी हुए थे. वहीं वर्ष 2024 में 1 लाख 90 हजार 445 वाहन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते 10 करोड 22 लाख 65 हजार 950 रुपयों का दंड लगाया गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों की संख्या लाखों में रहने तथा उनसे वसूले जाने वाले दंड की रकम के करों में रहने के बावजूद भी यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले घट नहीं रहे. जिसका सीधा मतलब है कि, यातायात नियमों को लेकर अमरावतीवासी काफी हद तक लापरवाह है. साथ ही कई वाहन चालक को यातायात नियमों का उल्लंघन करने के बाद दंड की राशि भरने में भी आनाकानी करते है.
* पूरे जिले में थाना स्तर सहित बडे शहरों में भी यातायात नियमों को लेकर बडे पैमाने पर जनजागृति की गई है. जिसके परिणाम स्वरुप सडक हादसों में काफी कमी आयी है. अनपेड चालान धारकों ने दंड की रकम को तुरंत अदा करना चाहिए. अन्यथा संबंधितों के खिलाफ अदालत में मुकदमे दायर किये जाएंगे.
– सतीश पाटिल,
पुलिस निरीक्षक,
जिला यातायात शाखा.
शीर्षक सन 2024 सन 2023
पेड केसेस 49,771 65,201
पेड अमाउंट 1,45,54,050 1,78,91,650
अनपेड केसेस 1,40,644 1,47,237
अनपेड अमाउंट 8,77,11,900 8,88,03,650
टोटल केसेस 1,90,415 2, 12,448
कुल रकम 10,22,65,950 10,66,95,300
शीर्षक सन 2024 सन 2023
बिना हेल्मेट 1,630 2,061
बिना सिटबेल्ट 24,418 58,174
रेज रफ्तार 6,643 8,832
जम्पिंग सिग्नल 42,766 43,513
ट्रिपल सीट 8,062 6,648
ट्रैफिक जाम 42,853 36,505
मोबाइल प्रयोग 638 569
डंकन ड्राइव 648 523