महाराष्ट्र

डेढ साल में समृद्धि पर दौडे 1 करोड वाहन

19 माह में 826 करोड का राजस्व वसूल

* 19 माह में 826 करोड का राजस्व वसूल
मुंबई/दि.30– नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सपे्रस वे से विगत डेढ वर्ष के दौरान करीब 1 करोड वाहनों ने यात्रा की है. साथ ही इस महामार्ग ने विगत 17 जुलाई को 1 करोड 14 लाख वाहनों की संख्या का स्तर पार कर लिया. जिसके चलते महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) की तिजोरी में राजस्व के तौर पर 826 करोड रुपए जमा हुए है.
बता दें कि, नागपुर से मुंबई की दूरी को महज 7 घंटे में पूर्ण करने हेतु करीब 55 हजार करोड रुपए की लागत से प्रवेश नियंत्रित रहने वाले समृद्धि महामार्ग का निर्माण किया गया है. इस महामार्ग की लंबाई 701 किमी है. जिसमें से नागपुर से ईगतपुरी तक 625 किमी लंबाई वाले मार्ग को इससे पहले ही यात्रियों की सेवा हेतु शुरु कर दिया गया है. इस समय इस महामार्ग से होकर रोजाना 20 हजार वाहन गुजरते है. समृद्धि महामार्ग का पहला चरण दिसंबर 2022 में यातायात हेतु खोला गया था. जिसके तहत नागपुर से शिर्डी तक 520 किमी के मार्ग को आम जनता हेतु खोला गया था. पहले माह में ही इस महामार्ग से होकर 2 लाख 20 हजार वाहनों ने यात्रा की थी. जिसके जरिए एमएसआरडीसी की तिजोरी में 13 करोड 17 लाख रुपयों का राजस्व जमा हुआ था. वहीं इस महामार्ग ने अगले 9 माह के दौरान यानि अगस्त 2023 में प्रतिमाह 5 लाख वाहनों के स्तर को पार कर लिया था एवं विगत कुछ माह से इस महामार्ग से होकर प्रतिमाह 7 लाख से अधिक वाहन गुजरते है. यानि समृद्धि महामार्ग से यात्रा करने वाले वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढ रही है.

* विगत 4 माह में कितने वाहन गुजरे
अप्रैल 7,27,663
मई 8,22,166
जून 7,74,000
जुलाई (अब तक) 4,09,308

* समृद्धि महामार्ग के अंतिम हिस्से यानि ईगतपुरी से आमने के बीच रहने वाले महामार्ग को सितंबर माह में शुरु करने का प्रयास है. जिसके बाद नागपुर से मुंबई तक सीधी कनेक्टीविटी हो जाएगी और समृद्धि एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों की संख्या भी बढेगी.
– अनिलकुमार गायकवाड,
व्यवस्थापकीय संचालक,
एमएसआरडीसी.

Back to top button