महाराष्ट्र

पुलिस कर्मियों के लिए बनाएंगे १ लाख घर

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी जानकारी

मुुंबई/दि.२६-मुंबई पुलिस कर्मियों के लिए १ लाख घर बनाए जाएंगे. इस आशय की जानकारी गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसे मान्यता दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए राज्य सरकार हेलिकॉप्टर भी खरीदी करेगी. पुलिस के लिए हेलिकॉप्टर खरीदनेवाला महाराष्ट्र पहला राज्य रहेगा. मुंबई में पांच सायबर पुलिस थानों के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में पुलिसवालों के लिए घर कम है. घर बनाने का प्रयास हमने शुरू किया है. कोई बिल्डर यदि अपनी जगह पर पुलिसवालों को मकान बनाकर देता है तो उसे एफएसआई और अन्य सुविधाएं देने का विचार किया जा रहा है. यह सभी घर पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन के नाम पर बनाकर दिए जाएंगे. तकरीबन एक लाख घर महाराष्ट्र पुलिस के लिए बनाने की तैयारियां की गई है.

Related Articles

Back to top button