महाराष्ट्र

राज्य की १ हजार ५६६ ग्रापं सार्वत्रिक चुनावी कार्यक्रम रद्द

चुनाव आयुक्त मदान ने की घोषणा

  • नए सिरे से घोषित होगा चुनावी कार्यक्रम

मुंबई/दि.१९- राज्यभर के १ हजार ५६६ ग्रामपंचायतों के सार्वत्रिक चुनावों का कोविड की वजह से स्थगित किया गया कार्यक्रम पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. अब नया चुनावी प्रारूप तैयार कर घोषित किया जाएगा, इस आशय की घोषणा राज्य के चुनाव आयुक्त यू.पी.एस. मदान ने दी.
मदान ने बताया कि राज्य के १९ जिलों की १ हजार ५६६ ग्रामपंचायतों के सार्वत्रिक चुनाव का विगत २४ मार्च २०२० में कार्यक्रम घोषित किया गया था. जिसके अनुसार ३१ मार्च को चुनाव लिए जानेवाले थे. लेकिन कोविड के हालात निर्माण होने से १७ मार्च २०२० से उम्मीदवारी आवेदन छननी प्रक्रिया पर यह चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. तत्पश्चात ३१ जनवरी २०२० तक अपडेट की गई विधानसभा की मतदाता सूची पर ग्रामपंचायत चुनावी सूची तैयार की गई थीं. विधानसभा की मतदाता सूची १ जनवरी २०१९ की अर्हता पर आधारित थीं. लेकिन भारतीय चुनाव आयोग ने अब १ जनवरी २०२० की अर्हता तिथी पर आधारित अपडेट सूची २५ सितंबर को प्रकाशित की है. जिसके चलते नए मतदाताओं का नाम पंजीयन कराने पर चुनाव में हिस्सा लेने का मौका मिले और चुनावी मैदान में खडे रहने के लिए राज्य चुनाव आयोग के ५ फरवरी २०२० के आदेशानुसार ग्रामपंचायत चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची को रद्द कर दिया है. जिसके चलते अब चुनाव हेतू मतदाता सूची और प्रत्यक्ष चुनावी कार्यक्रम नए सिरे से घोषित किया जाएगा.

Back to top button