‘सारथी’ के लिए 1 हजार करोड की सहायता राशि जल्द घोषित हो
सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने की मांग
मुंबई/दि.9 – राज्य में मराठा समाज की शैक्षणिक उन्नति हेतु शुरू की गई सारथी संस्था को लेकर जबर्दस्त विवाद पैदा होता दिखाई दिया है. वहीं अब सांसद छत्रपति संभाजी राजे भोसले ने भी कोल्हापुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सारथी के संदर्भ में ध्यान केेंद्रीत करना चाहिए और जल्द से जल्द 1 हजार करोड रूपयों की सहायता भी घोषित करनी चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, आगामी 14 जुलाई को सारथी बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक होनेवाली है. जिसके बाद वे अगली रूपरेखा तय की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि, उन्होंने विगत 29 जून को इस संदर्भ में एक बैठक लेते हुए सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया था. इस बार जो अब खत्म होते आ रहा है. किंतु अब सरकार लिखीत तौर पर यह नहीं बता पायी है कि, उनके द्वारा उठाई गई मांगों को मान्य किया गया है अथवा नहीं.