महाराष्ट्र

10 और 12वीं परीक्षा का टाईमटेबल घोषित

12वीं की 21 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से

मुंबई दि.31 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के नवविभागीय मंडल के जरिए ली जाने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा का टाईमटेबल राज्य शिक्षण मंडल की तरफ से घोषित किया गया है. इसके मुताबिक 12वीं की लिखित परीक्षा 21 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक ली जाने वाली है तथा 10वीं की लिखित परीक्षा 2 से 25 मार्च 2023 तक होगी. विस्तृत टाईमटेबल मंडल के मुख्याल से 30 दिसंबर से उपलब्ध कर दिया गया है.

* मुख्य कार्यालय का ही टाईमटेबल ग्राह्य मान्य
वर्तमान में जो टाईमटेबल उपलब्ध कर दिया गया है यह केवल जानकारी के लिए है. परीक्षा के पूर्व माध्यमिक शाला/उच्च माध्यमिक शाला/ कनिष्ठ महाविद्यालय के पास अंकित स्वरुप में दिया जानेवाला टाईमटेबल अंतिम रहेगा. उस टाईमटेबल के मुताबिक परीक्षा की तिथि जानकर विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की बात मंडल की तरफ से स्पष्ट की गई है. राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकृत वेबसाइड ुुु.ारहरहीीललेेीव.ळप/ पर टाईमटेबल पर उपब्ध है.

Back to top button