महाराष्ट्र

स्वास्थ्य भरती घोटाले में 10 गिरफ्तार

सरकारी कर्मचारी भी थे घोटाले में शामिल

पुणे/दि.7- स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पुणे पुलिस की साईबर अपराध शाखा ने बीती रात और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके चलते इस मामले में अब तक पकडे गये लोगों की संख्या 10 हो गई है. पुणे साईबर पुलिस ने इन सभी आरोपियों को औरंगाबाद, बीड व लातूर जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से हिरासत में लिया.
बता दें कि, इस मामले में सबसे पहले संदीप श्यामराव गुत्तेकर व प्रकाश मिसाल को पकडा गया था. जिनके द्वारा पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर अन्य आठ आरोपी धरे गये. बीती रात पकडे गये आरोपियों में से कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग व सरकारी महकमों के कर्मचारी रहने का प्राथमिक अनुमान है. जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग की भरती हेतु ली जानेवाली लिखीत परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Back to top button