महाराष्ट्रमुख्य समाचार

10 करोड़ कैश मिली, 120 बेनामी संपत्ति!

नागपुर में डब्बा कारोबारियों पर आयटी रेड

नागपुर/दि.12- आयकर अधिकारियों की मुंबई से आई विशाल टीम ने यहां के डब्बा और हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर बुधवार से शुरु की छापामार कार्रवाई अभी भी जारी है. सूत्रों की माने तो 20 ठिकानों पर कुल 10 करोड़ से अधिक नकदी मिली है. ऐसे ही 120 बेनामी संपत्ति के कागजात हाथ लगने की खबर दी जा रही है. अधिकृत जानकारी आयकर अधिकारी पूरी छानबीन केे बाद देंगे, ऐसा कहा जा रहा है.
बता दें कि रवि अग्रवाल ने एल-7 समूह सहित लाला जैन, गोपी मालू, सीए रवि वानखडे,प्यारेखान, अक्षद लुनावत, करण थावरानी, हेमंत तन्ना, शैलेश लखोटिया, इजराइल सेठ आदि के ठिकानों पर मुंबई से आई 150 अधिकारियों की टीम ने रेड की थी. यह दल मंगलवार रात ही नागपुर पहुंच गया था. इस रेड में गत दो दिनों में करोड़ों के आर्थिक कारोबार के कागजात आयकर विभाग को मिले हैं. अनेक अधिकारियों ने रवि अग्रवाल के छतरपुर फार्म का पिछले दिनों दौरा किया था. वह दौरा अर्थपूर्ण रहने की भनक लगी थी. उसकी भी जांच यह टीम करने में लगी है. कार्रवाई के दौरान कुछ अधिकारियों के नाम सामने आये हैं. उनकी भी जांच होगी.
सूत्रों ने बताया कि नागपुर के कुछ बिल्डर भी रवि अग्रवाल के पचड़े में फंसे हैं. उन्होेंने रवि अग्रवाल से करोड़ो रुपए लिए हैं. इन लेन-देन के कागजात आयटी अधिकारी को मिले हैं. छतरपुर फार्म में अनेक करोड़पति, बड़े अधिकारी, कुछ व्यापारियों और बुकी ने विला खरीदे है. वह भी इनकमटैक्स की रडार पर आ गए हैं.प्यारे खान की खास जांच अधिकारी कर रहे हैं. बताते हैं कि लोडिंग ऑटो रिक्शा चलाने वाले प्यारे खान ने अल्पावधि में ट्रांसपोर्ट का एम्पायर खड़ा किया. उसकी छानबीन आयकर अधिकारी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button