दि.२० पुणे – हर साल राज्य के मराठवाडा परिसर में हमेशा ही कम बारिश की वजह से अकाल की स्थिति निर्माण हो जाती है.किन्तु इस साल मराठवाडा व मध्य महाराष्ट्र में अब तक अच्छी-खासी बारिश हुई है. वहीं विदर्भ के ११ जिलों में से ६ जिलों में अपेक्षा के अनुरोध कम बारिश होने की जानकारी प्राप्त हुई है. मध्य महाराष्ट्र के नंदूरबार और सातारा जिले में अपेक्षा के अनुसार कम बारिश हुई है. उल्लेखनीय है कि, राज्य में इस बार बारिश देरी से शुरु हुई. फिर भी १५ जून तक संपूर्ण राज्य में बारिश की शुरुआत हो चुकी थी. मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा के अनेक जिले हमेशा बारिश से महरुम रहते है. qकतु इस साल अच्छी बारिश हो जाने की वजह से किसानों में उत्साह है. वहीं विदर्भ में हमेशा की तुलना में ५ प्रतिशत बारिश कम हुई है तथा ६ जिलों में कम बारिश हुई है. संपूर्ण महाराष्ट्र में १९ तक १५ प्रतिशत बारिश हुई है. जिसमें कोकण २१ प्रतिशत मध्य महाराष्ट्र में २० प्रतिशत तथा मराठवाडा में ४७ प्रतिशत अधिक बारिश होने की जानकारी प्राप्त हुई है. राज्य के इन जिलों में हुई कम बारिश राज्य के विदर्भ स्थित गोंदिया में इस वर्ष -३८, नंदूरबार में -२६, पालघर में -१७, यवतमाल व गढचिरोली में -१५, सातारा में -१४, अकोला में -१३, भंडारा में -११, चंद्रपुर में -१, ठाणे में -२ प्रतिशत बारिश कम होने की जानकारी प्राप्त हुई है. उसी प्रकार रायगड, नाशिक, नागपुर, वर्धा, अमरावती यहां पर सर्वसाधारण बारिश होने की जानकारी प्राप्त हुई है.