अकोलामहाराष्ट्र

प्राथमिक मराठी शाला के कर्मचारी द्वारा 10 मासूम छात्राओं का विनयभंग

अकोला शहर की घटना, आरोपी गिरफ्तार

अकोला /दि.4– शहर के कौलखेड स्थित मां रेणुका मराठी प्राथमिक शाला के एक कर्मचारी द्वारा 10 छात्राओं का विनयभंग किये जाने की घटना उजागर हुई है. इस प्रकरण में जिला व महिला बालविकास अधिकारी कार्यालय अंतर्गत चाईल्ड हेल्पलाइन की महिला समन्वयक द्वारा दी गई शिकायत पर खदान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम हेमंत चांदेकर है.
शाला की कुछ महिला शिक्षिका प्रशिक्षण के लिए 5 मार्च से बाहरगांव गई थी. शाला का कामकाज संभालने की जिम्मेदारी रहने वाले आरोपी परिस्थिति का दुरुपयोग करते हुए कथा चौथी और सातवी की शिक्षा लेने वाली 10 छात्राओं से छेडछाड की. शिक्षिका प्रशिक्षण से लौटी, तब कुछ छात्राओं ने आपबीती उन्हें बतायी. यह सुनते ही शिक्षिका संतप्त हो गई. कर्मचारी द्वारा यह घिनौना कृत्य किये जाने की बात सामने आने के बाद शिक्षण संस्था के संचालक ने आरोपी को 8 मार्च से शाला में न आने के निर्देश दिये. इस घटना की जानकारी शाला की संचालिका पल्लवी कुलकर्णी ने चाइल्ड हेल्पलाइन को दी. पश्चात इस आरोपी के विरोध में हेल्पलाइन तथा जिला व महिला बालविकास अधिकारी कार्यालय की समन्वयक हर्षाली गजभिये ने 30 मार्च को शिकायत दी. खदान पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75, 8, 9 (एफ) (एम) तथा पोक्सो की धारा 10 तथा बाल न्याय अधिनियम 2025 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने हेमंत चांदेकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायिक हिरासत में उसे जेल रवाना कर दिया.

Back to top button