महाराष्ट्र

पब जी खेलने के लिए मां के अकाउंट से 10 लाख रुपए उड़ा डाले

मुंबई से आई चौंकाने वाली खबर

मुंबई/दि.28 – पब जी खेलने की लत में एक युवक किस हद तक जा सकता है, इसकी एक मिसाल मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में सामने आई है. एक नाबालिग लड़के ने अपनी इस लत के लिए मां के अकाउंट से 10 लाख रुपए निकाल लिए. जब उसके माता-पिता को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने लड़के को फटकार लगाई. नाराज होकर सोलह साल के इस लड़के ने घर छोड़ दिया.  पुलिस ने अब इस लड़के को ढूंढ निकाला है.
जोगेश्वरी पूर्व के दुर्गानगर में रहने वाले दास परिवार ने 25 अगस्त को अपने 16 साल के लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लड़का नाबालिग होने की वजह से एमआईडीसी पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की यूनिट दस के प्रभारी पुलिस निरीक्षक महेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लड़के की खोज शुरू की. लड़के के स्वभाव, घर में हुए विवाद की विस्तार से जानकारी लेने के सिलसिले में पुलिस को एक खास बात पता चली. पुलिस को पता चला कि लड़के को पब जी खेलने की जबर्दस्त लत लगी हुई थी.

पब जी गेम के लिए ‘आईडी ‘और ‘यूसी’ हासिल करने की जरूरत थी. इसके लिए बेटे ने मां के बैंक अकाउंट से 10 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए. जब पैसे खर्च किए जाने की जानकारी माता-पिता को मिली तो उन्होंने अपने बेटे को फटकार लगाई. इस फटकार से गुस्से में आकर लड़के ने घर छोड़ दिया. घर छोड़ने से पहले वो एक लेटर लिख कर गया. लेटर में लिखा था, ‘ मैं घर छोड़ कर जा रहा हूं. वापस नहीं आऊंगा.’
माता-पिता से सारी बातों को जानने के बाद पुलिस ने लड़के के दोस्तों से संपर्क किया. तकनीकी मदद लेकर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. इसी खोज के दरम्यान दूसरे दिन अंधेरी पूर्व में वह महाकाली गुफा के पास अकेले घुमता हुआ नजर आया. पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ कर उससे पूछताछ की और अगली कार्रवाई के लिए उसे एमआईडीसी पुलिस को सौंप दिया.

Related Articles

Back to top button