महाराष्ट्र

बासमती की दर में 10 प्रतिशत वृद्धि

विश्वभर में बढ़ती मांग का असर

पुणे./दि.28- सौदी अरब से भारतीय बासमती चावल की मांग बड़े पैमाने पर होकर, यहां की एक कंपनी ने हाल ही में 40 हजार टन बासमती का सौदा 1020 डॉलर प्रति टन की दर से किया है. कोरोना संसर्ग कम होने के कारण विश्वभर में बासमती की मांग बढ़ने केकारण 1121 बासमती एवं 1509 बासमती इन चावलों की कीमत में दस प्रतिशत से वृद्धि हुई है.
आखाती देश सहित विश्वभर से बासमती चावल की दर में वृद्धि होकर दस हजार रुपए प्रति क्विंटल हुआ है.वहीं 1121 बासमती चावल की कीमत 9 हजार से 9500 रुपए प्रतिक्विंटल हुई है. यह जानकारी मार्केट यार्ड के चावल निर्यातदार व्यापारी ने दी.
इस बार देश में चावल का उत्पादन अच्छा हुआ है. बासमती एवं बगैर बासमती चावल का निर्यात भी अच्छा है. 2019-20 में बासमती चावल का निर्यात 44 लाख 50 हजार टन हुआ था. बासमती चावल की बिक्री से 31 हजार करोड़ 25 लाख रुपए आय मिली थी. 2020-21 में बासमती चावल का निर्यात 46 लाख टन हुआ था. निर्यात से 31 हजार करोड़ रुपए आय मिली थी, यह जानकारी उन्होंने दी. बगैर बासमती चावल का निर्यात से 14 हजार 350करोड़ रुपए की आय हुई थी. 2020-21 में बगैर बासमती चावल का निर्यात 130 लाख टन हुआ. निर्यात से 35 हजार 500 करोड़ रुपए आय प्राप्त हुई थी. विगत आर्थिक वर्ष में बगैर बासमती चावल का विक्रमी निर्यात हुआ था.
* देश में चावल का विक्रमी उत्पादन
2021-22 इस आर्थिक वर्ष में दिसंबर आखिरी तक चावल का उत्पादन 12 लाख 20 हजार टन हुआ है.

Related Articles

Back to top button