मराठाओं को 10 प्रतिशत कोटा !

मंगलवार के खास सत्र में प्रस्ताव

* जरांगे ने कहा शांति रखें समाज
मुंबई/दि.17– राज्य पिछडा वर्ग आयोग की रिपोर्ट शासन के सुपुर्द करने के बाद मराठा समाज को शिक्षा और सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव अगले मंगलवार 20 फरवरी को बुलाए गये विधानमंडल के खास सत्र में रखे जाने की खबर मिल रही है. समाचार चैनलों के अनुसार आयोग की रिपोर्ट की कॉपी उनके हाथ में लगी हैं. जिसमें यह भी खुलासा हुआ है कि 40 प्रतिशत लोगों ने ही मराठा समाज को पिछडा माना है. वहीं 41 प्रतिशत लोगों द्बारा समाज को पिछडा नहीं माना गया है. सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आने का दावा मीडिया रिपोर्टस में किया गया है.

उल्लेखनीय है कि मराठा आरक्षक आंदोलक मनोज जरांगे गत 9 दिनों से भूख हडताल कर रहे हैं. उनके द्बारा कहा गया कि सगे संबंधियों का विषय हल करने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.े इस बीच जरांगे ने समाज के कार्यकर्ताओं से परीक्षा का दौर रहने से रास्ता रोको और अन्य आंदोलन फिलहाल रोकने की अपील की है. प्रदेश के कई भागों से लगातार दूसरे दिन हिंसक आंदोलन की खबरें आ रही है.कई जगह सडक रोककर वाहनों पर पथराव की घटनाएं हुई है.

Back to top button