महाराष्ट्र

नौसेना अधिकारी की हत्या की जांच करेंगी 10 टीम

उधार देनेवाले शख्स पर पिता का शक

मुंबई/ दि. 8 – नौसेना अधिकारी को 10 लाख रूपये की फिरोती के लिए पालघर मे जिंदा जलाने के मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई है. कुल 100 पुलिस कर्मी इस मामले की छानबीन करेंगे, जिनमें 10 अधिकारी हैं, जो जांच टीमों की अगुवाई करेंगे. पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे ने रविवार को यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि सूरज दुबे नाम के जिस नौसेना के अधिकारी की हत्या की गई है, उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है. सूरज के पिता मिथिलेश दुबे ने रविवार को मुंबई पहुंचकर पालघर पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई. इसी साल 15 जनवरी को सूरज की सगाई हुई थी और मई में उनकी शादी होनेवाली थी. उधर, छानबीन में जुटी पुलिस ने सूरज का कॉल डेटा रिकॉर्ड हासिल किया है, जिससे पता चला है कि धमेन्द्र के नाम के एक व्यक्ति ने सूरज को 13 बार फोन किया था. बता दे कि 30 जनवरी को चेन्नई हवाई अड्डे के बाहर से उन्हें तीन लोगों ने अगवा कर लिया था.

Related Articles

Back to top button