महाराष्ट्र

बाढ व बारिश प्रभावितों के लिए 10 हजार करोड का पैकेज

राज्य मंत्रिमंडल बैठक में हुआ बडा फैसला

मुंबई/दि.13 – इस वर्ष राज्य में अतिवृष्टि व बाढ की वजह से किसानों का काफी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिसके चलते किसानों में चिंता की लहर व्याप्त है और किसानों द्बारा राज्य सरकार से सहायता दिये जाने की मांग की जा रही थी. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार द्बारा मंत्रिमंडल की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित किसानों के लिए 10 हजार करोड का पैकेज घोषित किया गया है.
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उपरोक्त घोषणा रखने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण द्बारा बताया गया कि, राज्य में जारी वर्ष के दौरान जून से अक्तुबर माह तक अतिवृष्टि व बाढ की वजह से 55 लाख हेक्टेअर से अधिक क्षेत्र में खेती किसानी का नुकसान हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की रिपोर्ट का इंतजार किये बीना राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित किसानों के लिए 10 हजार करोड का सहायता पैकेज घोषित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत असिंचित क्षेत्र के लिए 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर, सिंचित व बागायती क्षेत्र के लिए 15 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर, बहुवार्षिक फसलों के लिए 25 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर की सहायता दी जाएगी. साथ ही यह सहायता 2 हेक्टेअर क्षेत्र के लिए ही मर्यादीत रहेगी.

Related Articles

Back to top button