महाराष्ट्र

भाजपा के 10 से 12 विधायक राकांपा के संपर्क में

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने पत्रवार्ता में किया रहस्योद्घाटन

मुंबई/दि.२१ – भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे अब अपनी पुरानी पार्टी छोडकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने जा रहे है. यह अब पूरी तरह से तय हो गया है. लेकिन उनके साथ भाजपा के कई विधायक भी राकांपा में प्रवेश करनेवाले है. इस आशय का रहस्योद्घाटन राज्य के जलसंपदा मंत्री एवं राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने बुधवार को एक पत्रवार्ता में किया.
इस समय जयंत पाटिल ने कहा कि, निजी तौर पर कई लोगों ने खडसे के साथ राकांपा में आने की इच्छा व्यक्त की है और जो लोग खडसे को अपना नेता मानते है, उन्हें राकांपा में आने की कोई दिक्कत नहीं है. साथ ही कोरोना काल के दौरान विधानसभा के उपचुनाव लेना ठीक नहीं रहेगा. ऐसे में 10 से 12 विधायकों के समक्ष कोई संवैधानिक संकट न उपलब्ध हो, इस हेतु इन 10 से 12 विधायकों को सही समय पर राकांपा में शामिल किया जायेगा.

Back to top button