नागपुर रेल मार्ग पर दौडनेवाली 10 ट्रेन रद्द
24 जून से 2 जुलाई के दौरान बिलासपुर के पास ब्लॉक
नागपुर/दि.19– दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर विभाग के कोटारालिया के पास जारी विकास काम के कारण रेल मार्ग ब्लॉक किया जानेवाला है. इस कारण भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावडा, पुणे-संत्रागाछी एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेन अलग-अलग तारीख को रद्द की गई है. इस कारण यात्रियों को असुविधा होनेवाली है.
कोटारालिया में एनटीपीसी नलाईपल्ली खदान की लाईन कनेक्टीवीटी संबंध में इस रेल मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जानेवाला है. इस कारण इस रेल मार्ग पर दौडनेवाली अनेक ट्रेनों का समय प्रभावित होनेवाला है. नागपुर रेल मार्ग से अलग-अलग तारीख को दौडनेवाली 10 ट्रेने रद्द की गई है. 29 जून को चलनेवाली ट्रेन नं. 20822 संत्रागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 1 जुलाई को चलनेवाली ट्रेन नं. 20821 पुणे-संत्रागाछी एक्सप्रेस, 26 और 29 जून को चलनेवाली ट्रेन नं. 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 24 और 27 जून को चलनेवाली ट्रेन नं. 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस, 25 जून से 30 जून तक चलनेवाली ट्रेन नं. 12130 हावडा-पुणे एक्सप्रेस, 27 जून से 2 जुलाई तक चलनेवाली ट्रेन नं. 12129 पुणे-हावडा एक्सप्रेस, 24, 25, 28 और 29 जून को चलनेवाली ट्रेन नं. 12101 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस, 26, 27, 30 जून और 1 जुलाई को चलनेवाली 12102 शालिमार एक्सप्रेस, 25 और 29 जून को चलनेवाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस तथा 28 जून और 2 जुलाई को चलनेवाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस आदि ट्रेनो को रद्द किया गया है.