महाराष्ट्र

100 दिन का एक्शन प्लान

महाराष्ट्र मेें कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद

मुंबई/दि.19 – महाराष्ट्र में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है. उन्होंने कहा कि, इस दौरान उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए संकल्प शिविर की तर्ज पर शिरडी कार्यशाला में लिए गए फैसलों को जिला स्तर पर कडाई से लागू किया जाएगा. पटोले ने कहा कि, बीजेपी के ‘भारत तोडो’ का कांग्रेस ‘भारत जोडो’ अभियान के जरिए करारा जवाब देगी. नाना पटोले ने यह घोषणा सोमवार को गांधी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहब थोरात, पर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, पूर्व मंत्री नितीन राउत, विजय वडेट्टीवार, वर्षा गायकवाड, डॉ. विश्वजीत कदम, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे, नसीम खान, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, महासचिव देवानंद पवार, प्रमोद मोरे, प्रवक्ता राकेश शेट्टी समेत कई नेता उपस्थित थे.
* पार्टी को नई दिशा
कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहब थोरात ने कहा कि, 100 दिनों के एक्शन प्लान का कार्यक्रम राज्य पार्टी को नई दिशा देगा. उन्होंने कहा कि, इसके तहत हम जनता से जुडे मुद्दों को लेकर उन्हें आगे बढाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राजनीतिक मुद्दों के प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा कि, राज्य में समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ स्थानीय स्तर पर गठबंधन करना है या नहीं. इसके लिए जिला स्तर पर एक समीक्षा का गठन किया जाएगा. इसके बाद ही गठबंधन को लेकर राज्य स्तर पर फैसला लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button