महाराष्ट्र

नायर अस्पताल को सीएम ठाकरे ने दिए १०० करोड रूपये

टोपीवाला मेडिकल कॉलेज व नायर अस्पताल की शतकपूर्ति पर की घोषणा

मुंबई/दि.४ -टोपी वाला मेडिकल कॉलेज तथा नायर अस्पताल की स्थापना को १०० वर्ष पूर्ण होने के चलते आयोजित किए गये विशेष समारोह में हाजरी लगाते हुए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने इस अस्पताल को १०० करोड रूपयों की निधि दिए जाने की घोषणा की. साथ ही कोविड संक्रमण काल के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गये कार्यो की प्रशंसा करने के साथ ही कहा कि जिस तरह अस्पताल द्वारा विगत १०० वर्षो के दौरान शानदार काम व रूग्ण सेवा की गई है. उसे आगे भी जारी रखा जाए साथ ही आगामी १०० वर्ष के दौरान इस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा किस तरह बेहतरीन ढंग से काम किया जा सकता है. उसका खाका आगे भी तैयार किया जाए.

Back to top button