महाराष्ट्र

राज्य के १०२ कारखानों से १०० फीसदी एफआरपी वसूली

पुणे जिला नंबर वन पर

पुणे/दि.१४ – राज्य के कुछ कारखानों को छोड़कर अधिकांश कारखानों में गलन मौसम समाप्त हो चुका है. लेकिन इस बार का गलन मौसम समाप्त होने से पूर्व गलन कर चुके १९० कारखानों में से पहली बार १०२ कारखानों ने १०० फीसदी एफआरपी किसानों को दी है. इस बार गन्ने का ज्यादा गलन होने से १०० फीसदी एफआरपी वसूल होने की संभावना है. एफआरपी देने में राज्य में पुणे जिला नंबर वन पर है.
इसी दरम्यिान सातारा और लातुर जिलों में प्रत्येक एक या दो कारखानों ने अब तक एफआरपी नहीं दिए जाने से संबंधित दोनों कारखानों को राजस्व वसूली प्रमाणपत्र की नोटिस दी गई है.
वर्ष २०२०-२१ इस आर्थिक वर्ष में राज्य के १९० शक्कर कारखानों को अनुमति देते हुए गन्ना गलई की गई. हाल की स्थिति में अधिकांश कारखानों बंद है. गिने चुने कारखानों में ही गलन का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. अब तक ९९७.१७ लाख मीट्रिक टन गन्ने का गलन हो चुका है.

 

Related Articles

Back to top button