* कुछ दलों को दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान से हेलीकॉप्टर मंगवाने की आई नौबत
छत्रपति संभाजी नगर/दि.25-जैसे ही लोकसभा के नतीजे घोषित हुए, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अक्टूबर-नवंबर के लिए राज्य में उपलब्ध सभी 25 हेलीकॉप्टर बुक कर दिए. ऐन प्रचार में चुनाव की हवाई दिक्कत टालने के लिए विपक्ष ने राजस्थान, दिल्ली और गुजरात से हेलीकॉप्टर मंगाने की जानकारी छत्रपति संभाजीनगर सहित पुणे, मुंबई, दिल्ली के एव्हिएशन कंपनियों ने दी. मांग बढने से लोकसभा की तुलना में हेलीकॉप्टर सेवा की दरें 15 से 20 प्रतिशत बढी है. हेलीकॉप्टर की उडान का निश्चित टाइम टेबल नहीं होता. ऐसे उडानों को नॉन शेड्युल्ड ऑपरेशन परमिट कहा जाता है. राजनेता व उद्योजकों को यह सेवा लेना संभव होता है. डीजीसीए की दिसंबर 2023 की रिपोर्ट के उनसार देश में 199 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें से 19 विभिन्न राज्यों के हैं, महाराष्ट्र में 79 हेलीकॉप्टरों में से 30 ग्लोबल वेक्ट्रा एविएशन के हैं तथा हैलिगो के 15 है. यह कंपनियां राज्य सरकार, ओएनजीसी को सेवा उपलब्ध कराती है. निजी स्वामित्व, कंपनियों और कॉर्पोरेटस् के अलावा 24-25 हेलीकॉप्टर प्रचार के लिए बने हुए हैं.
* माविआ की समस्या
भाजपा की एकत्रित बुकींग से मविआ ने राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली से प्रत्येकी 2 तथा बंगलुरु से 4 हेलीकॉप्टर महिने भर के लिए बुक करने की जानकारी मुंबई की एक कंपनी ने दी.
एक हेलीकॉप्टर का प्रतिमाह 90 घंटे के मुताबिक 2 महिने का औसतन शुल्क इस प्रकार-
ट्विन इंजन 5 लाख द
180 घंटे 9 करोड
सिंगल इंजन 3.5 लाख द
180 घंटे = 6.30 करोड
* देश में हेलीकॉप्टर की संख्या कम
2011 300
2013 262
2015 276
2017 271
2019 245
2020 244
2023 191
* ट्विन इंजन : 2 पायलट + इंजीनियर
10 से 12 आसन क्षमता
सुरक्षित जलद
संकट के समय एकही इंजन पर काम करता है.
किराया : 4.5 से 5 लाख प्रति घंटा
* सिंगल इंजन : 2 पायलट + इंजीनियर
4 से 6 आसन क्षमता
गति की तुलना से कम,
दुर्घटना की क्षमता
किराया : 3 से 3.5 लाख प्रति घंटा
* खडे रखो, लेकिन अन्य लोगों को ना दें
रोजाना सूर्योदय से सूर्यास्त पहले कम से कम 3 घंटे, फिर प्रति माह
90 घंटे की उडान का कॉन्ट्रैक्ट होता है. ज्यादा उडानों के लिए प्रति घंटा के मुताबिक किराया लगता है. काम नहीं होगा तो हेलीकॉप्टर खडे रखो, लेकिन अन्य लोगों को न देने के निर्देश होते है. इसलिए अन्य दलों को नहीं मिलते. 2 महिने विवाह, फ्लॉवर शॉवरिंग, जॉय राइड्स बंद रहती है.
* चॉपर को प्राथमिकता
कम समय में ज्यादा यात्रा, दूर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचना संभव, विमान की तरह एयरस्ट्रीप के बजाया हेलीपैड पर उतरना संभव.
ुचुनाव होते ही पूछताछ
लोकसभा चुनाव निपटते ही पूछताछ शुरु हो गई. हमारी कंपनी से एक दल ने 6 हेलीकॉप्टर बुक कराए. राज्य के सभी हेलीकॉप्टर इसी दल ने लिए है. एडवान्स पेमेंट भी मिला है. लोकसभा की तुलना में किराए में 15 से 25 प्रतिशत बढोतरी हुई है.
-सुबोध जाधव, निर्मिक एविएशन
अन्य राज्यों से मंगाए हेलीकॉप्टर
हमारी पॅरेंट कंपनी का पूरे देश में नेटवर्क होकर सर्वत्र एक दल ने बुकिंग के लिए पूछा था. इसी दल ने राज्य के सभी हेलीकॉप्टर बुक किए. अब अन्य राज्य से हेलीकॉप्टर मंगाए है.
-मनोज नरवडे, संचालक,
ट्रीप ट्रेझर हॉलिडेज