महाराष्ट्र

ठाणे में कोविड-19 के 1001 नए मामले सामने आए

52 संक्रमितों की मौत

ठाणे/दि.२३ –  महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 1,001 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,08,647 पर पहुंच गई है. बहरहाल शनिवार को जिले में 1001 नए मरीज (New Patients) मिले, अब मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 08 हजार 647 हो गई है. इसके साथ ही शनिवार को 52 लोगों की मौत (Deaths) हो गई. जिले में कुल मौतों का आंकड़ा अब 8,820 पर पहुंच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में मरीजों की संख्या में ठाणे शहर के 188 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही 5 मरीजों की मौत हुई है. ठाणे शहर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या एक लाख 27 हजार 643 हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1851 मौतें हुईं. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि ठाणे में कोरोना वायरस के कारण मृत्युदर 1.73 फीसदी है. वही्ं पालघर जिले में कोविड-19 के कुल 1,06,450 मामले हैं और यहां मृतक संख्या 1,982 है.

  • महाराष्ट्र का रिकवरी रेट हुआ 92.04 प्रतिशत

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक प्रदेश में 51 लाख 11 हजार 95 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस तरह प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़ कर 92.04 प्रतिशत हो गया है. दूसरी ओर अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 87,300 हो चुकी है और राज्य में मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव पॉजिटिव केस 3 लाख 52 हजार 247 है. वहीं प्रदेश में 3 करोड़ 27 लाख 23 हजार 361 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें 55 लाख 53 हजार 225 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. यानी कुल टेस्टिंग के 16.97 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल राज्य में 27 लाख 55 हजार 729 लोग होम क्वारंटीन हैं और 22 हजार 103 लोग होम क्वारंटीन हैं.

  • प्रदेश में एक्टिव कोरोना मामले में बढ़ोत्तरी

कोरोना वायरस महामारी से महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. ऐसे में प्रदेश में एक्टिव मामलों से लेकर प्रतिदिन मिल रहे मरीजों के आंकड़े देश के किसी भी अन्य राज्य से यहां ज्यादा हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 46 लाख 2 हजार 472 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 68 हजार 813 की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 62 हजार 640 है

Back to top button