महाराष्ट्र
अप्रैल के अंत तक 106 विशेष गाड़िया
मुंबई/दि.14 – अप्रैल के अंत तक 106 विशेष गाड़िया छोड़ने की महत्वपूर्ण घोषणा मंगलवार को मध्य रेल्वे ने की. राज्य में कोरोना संकट बड़ी संख्या मेंं बढ़ जाने से इस पृष्ठभूमि पर मध्य रेल्वे ने उपरोक्त घोषणा की. इस विशेष गाड़ियाेंं में राज्य के पुणे, सोलापुर से उत्तर भारत के शहर में जानेवाली गाड़ियों का समावेश है. इसके साथ ही रेल्वे को जरूरत पड़ने पर गाड़ियों की संख्या बढ़ाने का कहा है.
रेल्वे ने केवल आरक्षित टिकिट वाले यात्रियों को ही अनुमति दी है. परंतु यात्रियों की संख्या बढ़ने पर डुप्लीकेट ट्रेन चलाई जा सकती है.सोमवार को मुंबई से गौरखपुर इस दौरान मध्य रेल्वे ने ऐसी गाड़ी चलाई थी.