महाराष्ट्र

कोयला आपूर्ति के लिए रेलगाडियों की 1,081 फेरियां रद्द

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे की 1,041 फेरियां रद्द

भुसावल./ दि.6 – बिजली की बढती मांग और बिजली निर्माण केंद्र में कोयले की कमी दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने बडे पैमाने में यात्री रेलगाडी रद्द करने का निर्णय लिया है. कोयला आपूर्ति करने में ज्यादा समय न लगे, इसके लिए 24 मई तक विभिन्न रेलगाडियों की 1081 फेरियां रद्द की गई है. परंतु इसमें महाराष्ट्र की एक भी रेलगाडी का समावेश नहीं होने की बात रेलवे सूत्रों ने बताई है.
मंत्रालय के सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे व्दारा सबसे ज्यादा कोयले की ढुलाई की जाएगी. इसी रेलवे विभाग में सबसे ज्यादा बिजली केंद्र है. इस क्षेत्र में रेलगाडियों की 1041 फेरिया रद्द की गई है. इसमें मेल और एक्सप्रेस रेलगाडियों की 479, पैसेंजर गाडियों की 562 फेरियां रद्द की गई है. उत्तर रेलवे मेल और एक्सप्रेस रेलगाडियों की 20 और पैसेंजर रेलगाडियों की 20 फेरियां रद्द की गई है. रद्द की गई रेलगाडियों में कुछ साप्ताहिक तो कुछ रोजाना दोडने वाली रेलगाडियों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button