महाराष्ट्र

28 जिलों के लिए खरीदेंगे 109 डायलिसिस मशीन

नागपुर, अमरावती, अकोला व औरंगाबाद के अस्पतालों को मिलेंगी

मुंबई/दि.२६ – प्रदेश में डायलिसिस सेंटर शुरु करने के लिए आवश्यक डायलिसिस मशीन, आरओ प्लांट और अन्य उपकरणों की खरीदी के लिए 9 करोड 91 लाख 50 हजार रुपए के खर्च को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है. सोमवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. राज्य के 28 जिलों के लिए 109 डायलिसिस मशीनें खरीदी जाएंगी. प्रति डायलिसिस मशीन की कीमत 6 लाख रुपए होगी. इसके लिए 6 करोड 54 लाख रुपए खर्च को स्वीकृति दी गई है. जबकि 500 लीटर क्षमता के 25 आरओ प्लांट खरीदे जाएंगे. इसके लिए 3 लाख रुपए प्रति आरओ प्लांट के हिसाब से 75 लाख रुपए खर्च की अनुमति दी गई है.
अन्य चिकित्सा उपकरणों के लिए 2 करोड 62 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं. शासनादेश के अनुसार नागपुर के डागा अस्पताल, बुलढाणा के मलकापुर, भंडारा के तुमसर, अमरावती के वरुण व धारणी, नांदेड के मुखेड, लातूर के निलंगा के लिए डायलिसिस मशीन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

Related Articles

Back to top button