महाराष्ट्र

ब्रिटेन से आए 109 पुना निवासी लापता

प्रशासन का सर दर्द बढा

पुणे/दि.31 – 1 दिसंबर से पुणे में इंग्लैंड से आए 109 प्रवासी यात्री लापता हुए जिसमें पालिका प्रशासन ने पुलिस से गुहार लगाई. इंग्लैंड से आए 109 यात्री अचानक लापता हो जाने से प्रशासन का सर दर्द और भी बढ गया है. पुणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. आशीष भारती ने इस संदर्भ में पुलिस को पत्र लिखा है. कोरोना के नए जीवाणु पाए जाने पर शासन द्वारा परदेस से आने वाले विशेत: इंग्लैंड से 1 दिसंबर को आने वाले यात्रियों की जानकारी हासिल कर उनकी जांच किए जाने के निर्देश दिए गए थे. जांच के पश्चात उन प्रवासियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उन्हें क्वॉरंटाइन करने के भी आदेश शासन द्वारा दिए गए थे.
पुणे शहर से इंग्लैंड के लिए सीधे विमान सेवा नहीं है. किंतु मुंबई से पुणे यहां पर इंग्लैंड से आए हुए 542 प्रवासी यात्री है जिनके संपर्क नंबर व उनका पता महा नगरपालिका के पास है. किंतु इनमें से महापालिका को 109 व्यक्तियों की जानकारी नहीं है और उनके पते भी नहीं है. कुछ पते गलत भी है. मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर उनका फोन नंबर नॉट रिचेबल बता रहा है. ऐसे में प्रशासन का सर दर्द बढ गया है. पालिका प्रशासन ने इन लापता प्रवासियो की तलाश किए जाने के संदर्भ में पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है.

Related Articles

Back to top button