तय समय पर ऑफलाईन ही होगी 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी जानकारी
मुंबई/दि.4 – कक्षा 10 वीं व 12 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा को लेकर राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि, कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं अपने पूर्व नियोजीत समय पर ऑफलाईन तरीके से ही ली जायेगी. बता दें कि, राज्य शिक्षा मंडल द्वारा इन परीक्षाओं की समय सारणी पहले ही घोषित की जा चुकी है. जिसके मुताबिक कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई और कक्षा 12 वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई की कालावधि के दौरान ली जायेगी. इस संदर्भ में मीडिया के साथ बातचीत में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि, उन्होेंने इस संदर्भ में कई शिक्षा विशेषज्ञों से बातचीत की है और शिक्षा मंडल द्वारा जो तारीख दी गई है, उसी समय सारणी के अनुसार परीक्षा ली जायेगी. साथ ही यह परीक्षा ऑफलाईन पध्दति से ली जायेगी. इसके अलावा शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह भी कहा कि, अगस्त माह में सिलैबस को कम करने का काम किया गया. साथ ही नवंबर माह में पेपर पैटर्न व उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की पध्दति को तय किया गया. सभी गांवों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने हेतु मौजूदा हालात में करीब दो माह का समय लगेगा. साथ ही बीते वर्ष बच्चों की पढाई-लिखाई का जो नुकसान हुआ है, उसके बारे में भी विचार करना होगा. इसके अलावा आगामी पाठ्यक्रम के बच्चों की नीव मजबूत करने हेतु भी तमाम कदम उठाने पडेंगे. क्योेंकि यदि कक्षा 9 वीं व कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों की सालभर पढाई-लिखाई नहीं हुई तो वे अगले वर्ष कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा कैसे देंगे, यह सबसे बडा सवाल है. ऐसे में सभी विद्यार्थियों की पढाई ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से शुरू रहे, इस हेतु हमारे प्रयास जारी है. साथ ही परीक्षा को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.