महाराष्ट्र

10 वीं व 12 वीं के परिणाम की तारीख हुई तय!

23 जुलाई से पहले 10 वीं व 2 अगस्त से पहले 12 वीं का परिणाम होगा घोषित

पुणे/दि.12 – राज्य में विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो, इस बात के मद्देनजर राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 जुलाई से पहले कक्षा 10 वीं तथा 2 अगस्त से पहले कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं दूसरी ओर कक्षा 10 वीं व 12 वीं के साढे 16 लाख विद्यार्थियों का आगे चलकर शैक्षणिक नुकसान न हो तथा अगली कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया में विलंब न हो, इस बात के मद्देनजर तंत्र शिक्षा संचालनालय ने विद्यार्थियों को अपने परीक्षा क्रमांक का आधार लेते हुए ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है. जिसके लिए तंत्र शिक्षा संचालनालय के संचालक डॉ. अभय वाघ ने स्कुल कनेक्ट नाम का उपक्रम शुरू किया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा में आने हेतु प्रवृत्त हो. साथ ही इन दिनों राज्य में बेरोजगारी बढने के चलते विद्यार्थियों द्वारा भी पारंपारिक पढाई की बजाय रोजगारक्षम पढाई को पसंद किया जा रहा है और चूंकि इस बार कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहेगा तथा सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे. ऐसे में विगत आठ दिनों के दौरान करीब 23 हजार विद्यार्थियों ने तकनीकी डिप्लोमा तथा डी-फार्मसी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन भी कर दिया है. साथ ही कई विद्यार्थी होटल व्यवस्थापन, खाद्य व्यवस्थापन तंत्रज्ञान, सरफेस कोटिंग तंत्रज्ञान जैसे पाठ्यक्रमों की ओर भी मुड रहे है. इसके अलावा आगामी दिनों में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के मद्देनजर तंत्रशिक्षा संचालनालय द्वारा भी प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवश्यक तैयारियां की गई है.

Related Articles

Back to top button