अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बढ गये 10 वीं, 12 वीं के विद्यार्थी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर रहा कारण मीमांसा

नागपुर/ दि.9- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्बारा फरवरी-मार्च में ली जा रही कक्षा 10 वीं और 12 वीं की एक्जाम हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या बढ गई है. कक्षा 10 वीं हेतु 16 लाख 10 हजार और कक्षा 12 वीं हेतु 15 लाख 15 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है. यह संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक है. कह सकते हैं कि रिकार्ड तोड छात्र-छात्राएं इस बार एक्जाम देेने जा रहे हैं. उधर बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थियों की बढती संख्या के कारण की मीमांसा हो रही है.
* 25 हजार बढे विद्यार्थी
बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में 10 वीं के 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बढ गये हैं. कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष 10 वीं का मूल्यमापन शाला स्तर पर किया गया था. जिससे कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की बढती संख्या को मान्य किया जा सकता है. कक्षा 10 वीं में विद्यार्थी कैसे बढे, यह देखनेवाली बात है.
* पिछले वर्ष के विद्यार्थी
कक्षा 10 वीं में गत वर्ष 15 लाख 61 हजार और कक्षा 12 वीं में 14 लाख 28 हजार विद्यार्थियोें ने पंजीयन करवाया था. विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि अभी शेष है. जिससे इस बार विद्यार्थियों की रिकार्ड तोड संख्या रह सकती है.

Related Articles

Back to top button