महाराष्ट्र

20 जुलाई को घोषित होगा 10 वीं का रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड का निर्णय

* बारहवीं के विद्यार्थियों के मूल्यांकन की पद्धत भी घोषित की

पुणे /दि.17- कक्षा दसवीं की बोर्ड के परीक्षा का परिणाम 20 जुलाई को घोषित किया जाएगा. इस तरह की घोषणा सीबीएसई बोर्ड ने की है तथा बारहवीं की परीक्षा का परिणाम 31जुलाई को घोषित किया जाएगा. आज ही सीबीएसई ने बारहवीं के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के सूत्र भी घोषित किये है. इस सूत्र के अनुसार बारहवीं के विद्यार्थियों को अंक दिये जाएगे. इस बाबत बोलते हुए सीबीएसई बोर्ड के संयम भारतवाज ने कहा कि, 10 वीं का रिजल्ट 20 जुलाई को और बारहवीं का रिजल्ट 31 जुलाई को लगाने का हम प्रयास कर रहे है. जिससे की जिन विद्यार्थियों को विदेश में सिखने के लिए जाना है, उन्हें कुछ बाधा नहीं होगी. आगे उन्होंने बारहवीं की मूल्यांकन बाबत भी जानकारी दी.
सीबीएससी बोर्ड ने आज ही बारहवीं के विद्यार्थियों के मूल्यांकन का फार्मूला सुप्रीम कोर्ट में पेश किया. 40-30-30 इस फॉर्मूले के अनुसार अब बारहवीं के विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा. मूल्यांकन के इस पद्धत के अनुसार इसके लिए 3 प्रकार के अंक ग्राह्य माने जाएगे. कक्षा 10 वीं में विद्यार्थियों के कामकाज पर 30 प्रतिशत मार्क दिये जाएंगे. उसमें उत्कृष्ट अंक रहने वाले 3 विषयों का समावेश किया जाएगा. उसके बाद 30 प्रतिशत अंक रहेगे. वे 11 वीं के अंक में परीक्षा में किये कामकाज पर आधारित और रहे हुए 40 प्रतिशत अंक यह बारहवीं कक्षा मेें ली गई टेस्ट परीक्षा, सत्र परीक्षा व प्रिलीम परीक्षा के अंकों के आधार पर दिये जाएंगे.

Related Articles

Back to top button