महाराष्ट्र

किसानों के फसल बीमा के लिए जिलानिहाय 11 कंपनियां

किसानों का 1 रुपए में फसल बीमा, शेष रकम राज्य सरकार अदा करेगी

मुंबई/दि.28- राज्य सरकार व्दारा 1 रुपए में फसल बीमा घोषित करने के बाद इसके लिए जिलानिहाय 11 बीमा कंपनी निश्चित की है. यह योजना बिना कर्जदार किसानों के लिए ऐच्छिक हैं. किराया पट्टे से खेती करने वालों के लिए भी किराया करार आवश्यक है. इस वर्ष से 1 रुपए में फसल बीमा और कटौती के बाद नुकसान के लिए 30 फीसद तकनीकी ज्ञान आधारित भारांकन निश्चित किया जाने वाला है.
केंद्र सरकार व्दारा घोषित की गई योजना की नई कार्यप्रणाली के मुताबिक सर्वसामवेशक फसल योजना के तहत केवल 1 रुपया अदा कर फसल बीमा पोर्टल पर पंजीकृत करना पडता है. इस योजना के तहत निश्चित किया गया फसल निहाय प्रति हेक्टेयर बीमा किश्त दर व किसानों व्दारा प्रत्यक्ष में अदा करने वाली बीमा किश्त रकम से 1 रुपया कम कर शेष रकम यह बीमा किश्त अनुदान समझकर राज्य सरकार अदा करने वाली है. इस योजना के लिए इसके पूर्व प्रत्येक वर्ष बीमा कंपनी के लिए निविदा प्रक्रिया चलाई जाती थी.
* योजना 3 साल के लिए
इस वर्ष से केंद्र सरकार व्दारा दी गई सूचना के मुताबिक आगामी 3 साल के लिए यह योजना चलाई जाने वाली है. इसके लिए निविदा प्रक्रिया चलाई गई. तीन बार कालावधि भी बढाई गई. पश्चात आई कंपनियों में से 11 कंपनियां निश्चित की गई. खरीफ सत्र के लिए 31 जुलाई तक किसानों को फसल बीमा पोर्टल पर आवेदन करना पडेगा.
* जिला और निश्चित की गई कंपनी
– अमरावती, यवतमाल, गडचिरोली : रिलायंस जनरल इंशुरेंस कंपनी लि.
– वाशिम, बुलढाणा, सांगली, नंदुरबार : भारतीय कृषि बीमा कंपनी
– हिंगोली, अकोला, धुले, पुणे : एचडीएफसी इग्रो जनरल इंशुरेंस कं.लि.
– धाराशिव : एचडीएफसी इग्रो जनरल इंशुरेंस कं.लि.
– लातूर : एसबीआई जनरल इंशुरेंस कं. लि.
– बीड : भारतीय कृषि बीमा कंपनी
– अहमदनगर, नाशिक, चंद्रपुर, सोलापुर, जलगांव, सातारा : ओरिएंटल इंशुरेंस कं.लि.
– परभणी, वर्धा, नागपुर : आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंशुरेंस कं. लि.
– जालना, गोंदिया, कोल्हापुर : यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंशुरेंस कंपनी लि.
– नांदेड, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग : यूनाइटेड इंडिया इंशुरेंस कं. लि.
– छत्रपति संभाजीनगर, भंडारा, पालघर, रायगढ : चोलामंडलम एमएस जनरल इंशुरेंस कंपनी

Related Articles

Back to top button